सेंट्रल डेस्क: गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में आज के वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर प्रदेश भर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बिहार में 33 लाख से अधिक कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. राजधानी पटना की बात करें तो मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार देर शाम सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लिया.
गांधी जयंती के मौके पर पटना में 820 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए 820 एएनएम, 820 डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ पर्याप्त संख्या में शिक्षक, आशा सेविका, जीविका दीदी और विकास मित्र की तैनाती की गई है. यह मेगा अभियान सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. वैक्सीनेशन के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 100% लोगों का टीकाकरण किया जाए.
बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के मेगा अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से की थी. वैक्सीनेशन के लिए बिहार में 17000 सेंटर बनाए गए थे. 50 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को अभियान में लगाया गया था. बिहार में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 4 करोड़ 95 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसी महीने 5.5 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है.
Posted by: India Advocacy